मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव 2026 से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे परिवार की ताकत सुर्खियों में है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे का परिवार आज भी कुछ ही मिनटों में मुंबई को पूरी तरह ठप कर सकता है। मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के “10 मिनट में मुंबई बंद” करने के दावे पर सियासी घमासान तेज हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 11 जनवरी को इस बयान को खोखली धमकी बताते हुए कड़ा पलटवार किया और कहा कि बीजेपी ऐसे बयानों से डरने वाली नहीं है. फडणवीस ने तंज कसते हुए कहा कि राउत अपने घर के आसपास का इलाका भी बंद नहीं करा सकते.
मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि बालासाहेब ठाकरे के दौर में एक इशारे पर मुंबई दो घंटे में बंद हो सकती थी. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वैसी ताकत शिवसेना (यूबीटी) में नहीं बची है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फडणवीस ने कहा कि आज की परिस्थितियों में राउत केवल दिन भर ऐसे बयान देकर सुर्खियां बटोरते हैं. उन्होंने दो टूक कहा कि बीजेपी और मौजूदा सरकार गीदड़ भभकियों से डरने वाली नहीं है.
मुख्यमंत्री ने संजय राउत के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी है. उन्होंने कहा कि जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से अलग होकर गुवाहाटी जाने का फैसला किया था, तब भी यूबीटी ने दावा किया था कि शिंदे मुंबई में कदम नहीं रख पाएंगे. इसके बावजूद शिंदे 50 विधायकों के साथ मुंबई आए, राजभवन तक सड़कों से गए और बाद में सरकार बनी. फडणवीस ने कहा कि यह सब सार्वजनिक रूप से हुआ, इसलिए राउत के मौजूदा दावे महज बातें हैं, जिनका जमीन पर कोई असर नहीं है.
टीवी इंटरव्यू में संजय राउत ने दावा किया कि शिवसेना का सबसे बड़ा राजनीतिक सामर्थ्य आज भी यही है कि वह 10 मिनट में मुंबई बंद करा सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत चलती रहती है, लेकिन उनकी संगठनात्मक ताकत कायम है. राउत ने यह भी कहा कि अगर ठाकरे परिवार जिंदा है तो मराठी अस्मिता और मुंबई भी सुरक्षित है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


