
योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश में इन दिनों दबंगों की दबंगई देखने को मिल रही है। प्रदेश से जिसके आए दिन कई उदाहरण देखने को मिलते हैं। फिर एक ऐसा ही मामला मुरैना से सामने आया है। जहां बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे कैफे संचालक का बाइक सवार बदमाशों ने रास्ता रोका। फिर फायरिंग कर दी। जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
क्या है मामला
मामला जिले के पोरसा कस्बे के अटेर रोड का है। जहां बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे कैफे संचालक विकास शर्मा का रास्ता बाइक सवार दो बदमाशों ने रोका। जब संचालक ने बाइक हटाने के लिए कहा तो बड़े ही टशन के साथ बदमाश बोले ‘हम इस इलाके के गुंडे हैं’ इसी तरह रास्ता रोकेंगे।
फिर जैसे तैसे विकास वहां से निकला और बच्चे को छोड़ कर वापस आया। तो बदमाशों ने ‘श्री जी कैफे’ पर पहुंचकर दो हवाई फायर कर दिए। जिससे संचालक की जान संकट में आ गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विकास ने इस संबंध में अंबाह थाने पहुंचकर शिकायत की है। फरियादी विकास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राजा तोमर और सुधांशु तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें