आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का नया बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमें ‘बेगैरतों’ की परवाह नहीं है, हमें सिर्फ लोगों की परवाह है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने फेसबुक पर एक वीडियो (रील) शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ”हम सिर्फ लोगों की परवाह करते बैगेरतों की नहीं, लोगों ने जो हम पर विश्वास किया है हम उस पर कायम हैं और कायम रहेंगे” इस Reel में उन्होंने अपने पुराने भाषण का एक हिस्सा सांझा किया है, जिसमें वह कहते हैं, “वे विश्वास खरीदने की कोशिश करते हैं, वे विश्वास को लुभाने की कोशिश करते हैं, लेकिन विश्वास एक ऐसी चीज है जिसकी दुनिया में किसी करंसी में कोई कीमत नहीं है।
आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा।” इस वीडियो में सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल के बीजेपी में शामिल होने की क्लिप भी जोड़ी गई है। बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी छोड़ने वाले दोनों नेताओं पर शायराना अंदाज में तीखा हमला बोला था।
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव