राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भोपाल के यूनियन कार्बाइड प्रांगण का निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि- कांग्रेस के शासनकाल में 1984 में ये दाग लगा था। दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी हुई। कांग्रेस न एक के बाद एक लगातार पाप किए। जहर यहीं छोड़ दिया गया। 25 साल तक कचरा यहीं रखा रहा।

कांग्रेस के कलंक को लेकर माफी मांगे

हमारी सरकार ने कोर्ट के मार्गदर्शन में निष्पादन किया। निष्पादन कर दुनिया को संदेश किया कि हम इस तरह के जहर से निपट सकते हैं। कांग्रेस के शासन के कलंक को हमने मिटाया है। आने वाले समय में मेमोरियल या अन्य कुछ करेंगे। कांग्रेस ने एंडरसन को भगाया। राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए। कांग्रेस के कलंक को लेकर माफी मांगे। अभी मुझे बताया गया कि पहली बार इस कैम्पस में कोई मुख्यमंत्री आए हैं।

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाईः RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का निमार्णाधीन स्कूल अटैच

बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया

कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया के बयान को लेकर कहा- बरैया को पार्टी से बाहर करें राहुल गांधी। फूलसिंह बरैया ने सामाजिक विद्वेष फैलाने का काम किया है। राहुल गांधी आए हैं। समाज में ऐसे जहर घोलने वाले विधायक फूलसिंह बरैया को सस्पेंड करें, पार्टी से बाहर करें। लगे कि उनके मन में समाज के बाकी वर्गों के लिए भी कोई सम्मान है। मैं बरैया के बयान की निंदा करता हूं।

दिल दहलाने वाली घटनाः देर रात घर में आग लगने से 19 साल का युवक जिंदा जला, मां बाल बाल बची

हे राम: अब तक नहीं पता गाय कहां से लाई गई थींः न नगर निगम न पुलिस के पास कोई जवाब,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H