अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले फिर हनी ट्रैप का जिन्न बाहर आया है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का यह बयान राजनीतिक भूचाल लाने वाला है. उन्होंने कहा कि BJP के कई नेता, मंत्री और विधायक की अश्लील CD हमारे पास मौजूद है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक की भी कई ऐसे लोग हैं, जिनकी CD हमारे पास है. लेकिन किसी की व्यक्ति के ऊपर इस तरह के आरोप लगाना हमारी संस्कृति में नहीं हैं. पलटवार में बीजेपी ने कहा कि यदि सीडी हैं, तो सार्वजनिक करें.
सुनील सराफ के बचाव में भी उतरे
कांग्रेस विधायक सुनील सराफ़ के समर्थन में उतरे गोविंद सिंह ने कहा कि उन्होंने हर्ष फ़ायर किया है, तो ये कोई आपत्तिजनक बात नहीं होती है. सुनील सराफ आपने कोई अपराध नहीं किया. सुरक्षा के लिए निशाना चलाना नहीं सीखेंगे, तो फिर अपनी सुरक्षा नहीं कर पाएंगे. बता दें कि नए साल के मौके पर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने मैं हूं डॉन गाने पर डांस करते हुए हवाई फायरिंग की थी. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
यदि सीडी हैं तो सार्वजनिक करें- बीजेपी
गोविंद सिंह के आरोपों को लेकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सीडी है, तो उन्हें सार्वजनिक करें. व्यक्तिगत जीवन पर लांछन लगाने का अधिकार उनको नहीं है. BJP राष्ट्र के निर्माण के लिए काम करती है. बीजेपी में संस्कारवान प्रवृति के लोग कल भी थे आज भी है और हमेशा रहेंगे. हमें और हमारे नेताओं को कांग्रेस या किसी अन्य के सर्टिफ़िकेट की कोई ज़रूरत नहीं है. लगातार कांग्रेस की ओर से ऐसे भ्रमित करने वाले बयान सामने आते है. कांग्रेस ये जान ले वो एक उंगली दिखाते है, तो तीन उनकी तरफ़ होती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक