रायपुर। दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा स्थित एनएमडीसी रहेगा या नहीं इसे लेकर वहाँ पर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी चिंतित हो गए हैं. क्योंकि 2020 में एनएमडीसी की लीज समाप्त हो रही है. ऐसे में लीज समाप्त होने के बाद छत्तीसगढ़ से लौह अस्यक खनन करने वाली भारत सरकार की यह उपक्रम बंद तो नहीं हो जाएगा यह आशंका कर्मचारियों के मन है.

शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब बस्तर दौरे पर थे, तो उनसे यही सवाल किया गया. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, कि एनएमडीसी की स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी. ऐसे में इसे बचाने की ज़िम्मेदारी भी हमारी है. अगर कोई संकट आएगा तो हम उसे बचाने के लिए खड़े रहेंगे. चिंता की कोई बात नहीं है.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AkTSzkkOS14[/embedyt]