भारत की अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहस के बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रंप और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ बताना सिर्फ सियासी बयानबाजी है, जबकि हकीकत यह है कि वैश्विक सुस्ती के बीच भी भारत 7.8% GDP ग्रोथ हासिल कर रहा है. रिजिजू ने इसे पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की मजबूती और सही नीतियों का नतीजा बताया. रिजिजू ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को लेकर भी बयान दिया है जिसकी चर्चा हो रही है.

मंदी के बावजूद भारत लगातार मजबूत

न्यूज एजेंसी IANS को मुताबिक, दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान रिजिजू ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप और राहुल गांधी ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ कहा. कुछ लोग तो यूट्यूब चैनल बनाकर बार-बार यही कहते हैं कि भारत खत्म हो गया, लोकतंत्र खत्म हो गया, लेकिन सच्चाई यह है कि दुनिया में आर्थिक मंदी के बावजूद भारत लगातार मजबूत हो रहा है.”

कांग्रेस नेताओं पर दिया ये बयान

रिजिजू ने कांग्रेस पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पार्टी में कई नेता हैं, जैसे शशि थरूर, जो देशहित में सोचते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में खुलकर बोलने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि थरूर जब भी बोलते हैं तो कांग्रेस के अंदर ही उनका विरोध और आलोचना होने लगती है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. बता दें कि, पिछले कुछ समय से खासकर पहलगाम हमले के बाद से थरूर कई बार कई मंचों से मोदी सरकार की तारीफ कर चुके हैं. इसको लेकर वे अपनी ही पार्टी के निशाने पर भी आ चुके है. वहीं मोदी सरकार भी थरूर को ख़ासा महत्त्व देती नजर आ रही है. यही वजह है कि, पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर में भेजे गए डेलिगेशन का उन्हें भी हिस्सा बनाया गया था.

मदरसे और आधुनिक शिक्षा पर दी राय

मदरसे को लेकर पूछे गए सवाल पर रिजिजू ने कहा कि धार्मिक शिक्षा ठीक है, लेकिन आज के समय में इसके साथ आधुनिक शिक्षा भी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा, “अगर छात्रों को नौकरियां चाहिए, वैज्ञानिक ज्ञान चाहिए, तो यह सिर्फ आधुनिक शिक्षा से संभव है. इसलिए मदरसों में भी आधुनिक पढ़ाई को शामिल करना जरूरी है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m