उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के सिवान विधानसभा क्षेत्र में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि बिहार में किसी भी हाल में खानदानी माफिया और माफियाराज की वापसी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौसम की प्रतिकूलता, लगातार बारिश के बावजूद सभा में उमड़ी भीड़ और उत्साह को देखते हुए उन्होंने उपस्थित जनसमूह का हृदय से अभिनंदन किया और कहा कि सिवान की धरती पर फिर से भय और दहशत की सत्ता नहीं बैठने देंगे. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में चंद्रगुप्त और चाणक्य के समय जैसा वैभव वापस लाएगी, बिहार को फिर से स्वर्णयुग की ओर ले जाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने वालों के वंशज आज राजनीतिक इस्लाम की मंशा लेकर विकास को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बिहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश में भी जनता के उत्साह का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि मैं परसों रघुनाथपुर में आया था, क्योंकि एक खानदानी माफिया वहां पर फिर से कब्जा करना चाहता है. यूपी में हमने बुलडोजर से रौंद रौंद कर ऐसे माफियाओं का कचूमर निकाल करके यूपी की धरती से जहन्नुम के रास्ते खोल दिये हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सीता मइया की धरती पर कोई मारीच और सुबाहू फिर से सिर न उठा सकेगा. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर की सभा में भारी बारिश के बावजूद युवाओं, माताओं के उत्साह को देखकर लगा कि सिवान में बड़ा सैलाब आने वाला है. योगी ने कहा कि बिहार के नौजवान देश और दुनिया में जहां कहीं गया है उसकी बुद्धी और मेधा का लोहा सबने माना है. अब समय आ गया है, पिछले 20 साल में नितीश बाबू के नेतृत्व में सुशासन की जो नींव मजबूत हुई है. उसपर बिहार की मेधा के बल पर सुदृढ़ भवन का निर्माण करना है.

इसे भी पढ़ें : राष्ट्र की अखंडता के साथ कोई खिलवाड़ स्वीकार्य नहींः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों पर निशाना साधने हुए कहा कि कई लोग अपने-अपने तरीके से लोगों की आखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं, जिन्होंने बिहार के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था और जिनके कारण सिवानवासी भय और दहशत में जीने को मजबूर थे. उन्हें दोबारा वापस किसी भी हाल में आने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई केवल सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता की लड़ाई है. बिहार की आन-बान-शान और गौरवशाली परंपरा को पुनर्प्रतिष्ठा प्रदान करने की लड़ाई है. बिहार को फिर से स्वर्ण युग की ओर ले जाने की लड़ाई है. बिहार ने पूरे भारत को स्वर्णयुग का दर्शन कराया था. योगी ने कहा कि भारत तब विकसित होगा जब बिहार विकसित होगा. जब बिहार विकसित होगा तो भारत को विकसित होने से कोई रोक नहीं सकता.

चंद्रगुप्त के शौर्य और चाणक्य की मेधा का किया जिक्र

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के सपूत चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की जोड़ी ने पूरे दुनिया के सामने भारत का डंका बजाया था. दुनिया की अर्थव्यवस्था में उस समय भारत का योगदान 40 फीसदी होता था. शौर्य और पराक्रम चंद्रगुप्त मौर्य का बुद्धि और मेधा चाणक्य का. दुनिया के सामने इन्होंने भारत को सोने की चिड़िया के रूप में प्रस्तुत किया था. विदेशी आक्रांताओं, जिन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त किया उनके वर्तमान के वंशज भी राजनीतिक इस्लाम की मंशा के साथ फिर से आकर विकास को बाधित करके स्वयं के विकास के लिए मिशन के रूप में काम कर रहे हैं. ब्रिटिशर्स ने यहां के कारीगरों और हस्तशिल्पियों को, अन्नदाता किसानों को भूखे मरने को बाधित किया. अंग्रेजों के वारिस के रूप में कांग्रेस ने उसी ब्रिटिश परंपरा का अनुसरण करते हुए पूरे बिहार के सामने पहले संकट खड़ा किया और विकास को बाधित किया. जो बचा खुचा था उसे आरजेडी ने पूरा करके रख दिया.

इसे भी पढ़ें : चुनाव बिहार में है लेकिन माहौल यूपी के नेता तैयार कर रहे हैं, योगी, अखिलेश समेत कई नेता पार्टी के पक्ष में बना रहे माहौल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी के समय बिहार में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन चुका था. आरजेडी के राज में किस प्रकार की अराजकता, गुंडागर्दी और परिवारवाद हावी थी, एक ही परिवार के नातेदार-रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का काम कर रहे थे. युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर रहे थे. मानव तो दूर पशुओं का चारा हजम करके नौजवानों के सामने भीषण संकट खड़ा कर दिया. योगी ने कहा कि भारत आभारी है पीएम मोदी का. एक गरीब के घर में पैदा होने वाले और सामान्य नागरिक के रूप में अपनी दिनचर्या को बढ़ाने वाले नरेन्द्र मोदी ने 2014 में भारत को नेतृत्व देना प्रारंभ किया. आज देश में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन, 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना से नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा, 12 करोड़ घरों में शौचालय, 45 करोड़ गरीबों का बैंक खाता खोलवाकर, पेंशन और स्कॉलरशिप सीधे एकाउंट में देने का काम एनडीए ने मोदी जी और नितीश बाबू के नेतृत्व में किया है. चार करोड़ गरीबों के मकान बन गए हैं. मोदी ने कहा है कि हर गरीब को सिर ढंकने के लिए छत देंगे। ये काम आरजेडी और कांग्रेस ने क्यों नहीं किया.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले विकास को बाधित करते हैं, विरासत को गाली देते हैं. गरीबों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं में डकैती करने और हजम करने के लिए सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं. कांग्रेस और आरजेडी अगर जीतती है तो गरीब के राशन को बंद करके हजम कर डालेंगे. नौजवानों की नौकरी के नाम पर आप की जमीन को भी हजम कर डालेंगे. ये लोग विकास तो नहीं कराएंगे लेकिन विकास के नाम पर माफियाराज को फिर से लाकर नग्न तांडव सिवान और बिहर में फिर से करेंगे.

इसे भी पढ़ें : ‘बिहार में भी माफिया साफ होने चाहिए…’, सीवान में गरजे सीएम योगी, कहा- अपराधियों को पनपने नहीं देना है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जैसे यूपी में पेशेवर अपराधी सपा के शागिर्द हैं ऐसे ही बिहार में अपराधी आरजेडी और कांग्रेस के शागिर्द हैं. इन्हें पनपने नहीं देना है. ये जब भी आगे बढ़ेंगे ये गरीब के हक पर डाका डालेंगे, बहन बेटियों की सुरक्षा पर सेंध लगाएंगे. रोजगार को छीनने का काम करेंगे. किसानों की खुशहाली को रौंदने का काम करेंगे. यही अपील करने मैं लखनऊ से आपके बीच में आया हूं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोग वही हैं जिन्होंने भगवान राम की रथयात्रा को रोकने का काम किया था. इन्हें भगवान राम, कृष्ण और बुद्ध की विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं होती. इन लोगों ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद जी, सरदार वल्ल्भ भाई पटेल, बाबा साहब अम्बेडकर, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया. इन्होंने बिहार के बेटे सीताराम केशरी का अपमान किया. जेपी के सपनों को धूल धूसरित करने का कार्य किया.

सीतामढ़ी में बन रहा मां जानकी का भव्य मंदिर और राम-जानकी मार्ग

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजेन्द्र बाबू जब सोमनाथ के पुनरुद्धार के लिए जा रहे थे तब प्रधानमंत्री नेहरू ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था. तब राजेन्द्र बाबू ने कहा था कि आवश्यकता पड़ी तो इस्तीफा दूंगा लेकिन सोमनाथ के पुनरुद्धार के लिए जरूर जाउंगा. जिन लोगों ने राममंदिर के रथ को रोका था. सुप्रीम कोर्ट में कहा कि भगवान राम काल्पनिक हैं. मगर आज आप अयोध्या जाएंगे, तो देखेंगे कि वहां कितना सुंदर और भव्य मंदिर बना है. अगर अयोध्या में भव्य राममंदिर बना तो सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण भी एनडीए करा रही है. जिस मार्ग से भगवान राम सीता मइया को लेकर अयोध्या गए. उस मार्ग को भी एन डीए की सरकार राम जानकी मार्ग के रूप में 6155 करोड़ से बना रही है. अब बिहार अपनी पहचान को लेकर मोहताज नहीं है. सड़क, रेल, एयर कनेक्टिविटी है. मेट्रो के लिए कार्य हो रहा है. इनलैंड वाटरवे तेजी से विकसित हुई है. बिहार में स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं. 75 लाख बहनों को आर्थिक स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के लिए नितीश बाबू के नेतृत्व में पहली किस्त जारी हो गई है.

इसे भी पढ़ें : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनकर तैयार: पहली कैलिब्रेशन फ़्लाइट की सफल लैंडिंग, अब मिलेगा एयरोड्रम लाइसेंस

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये एनडीए है, जो झूठे वायदे नहीं करता. हम करते हैं फिर बोलते हैं. एनडीए ने कहा था कि आएंगे तो राममंदिर बनाएंगे, बन गया. कहा था कि माफियाराज समाप्त करेंगे, समाप्त हो गया. दंगा नहीं होगा, तो यूपी में अब कोई दंगा नहीं कर सकता. यूपी में सब चंगा है. दंगा करने वालों को बता दिया गया है कि दंगा करोगे तो खानदानी प्रॉपर्टी जाएगी और कोई भीख भी नहीं देगा. दंगाइयों की संपत्तियों को जब्त करके गरीबों का मकान बनाने का हमने काम किया है. हमने कहा था मफियाराज सदैव के लिए समाप्त करेंगे, तो बहुत अच्छे ढंग से माफिया के जहन्नुम के टिकट काटे गए. बिहार अब इस दिशा में आगे बढ़ रहा है. एनडीए की सरकार जो बोलती है वो करके दिखाती है.

सीएम ने अपील की कि विकसित बिहार के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को जिताना होगा. एनडीए में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा या हम के प्रत्याशी को हमें विजयी बनाकर भेजना है. विकसित भारत से ही हम रामराज्य की अवधारणा के लिए आगे बढ़ेंगे.