दिल्ली. लोकसभा चुनाव के शंखनाद को कांगड़ा के चंबी में आयोजित कांग्रेस की परिवर्तन रैली में अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर सत्ता में आए तो जीएसटी में बदलाव करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल छोटा प्रदेश है, लेकिन देश की रक्षा में सबसे आगे है।
पिछली बार जब मोदी आए थे तो हिमाचल को कुछ नहीं दिया। कांग्रेस हिमाचल की चारों सीटें जीतेगी। जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के जीएसटी से सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को फायदा हुआ।
लाखों छोटे दुकानदार खत्म हो गए। सरकार बनते ही जीएसटी को बदल देंगे। देश में सिर्फ एक टैक्स होगा। मोदी देश के 15 उद्योगपतियों को लाभ देना चाहते हैं।