इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि वह फिलीस्तीन को मान्यता देने के समर्थन में हैं लेकिन इसकी दो शर्तें होंगी। मेलोनी के अनुसार, पहली शर्त यह होगी कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा किया जाए। वहीं, दूसरी शर्त यह होगी कि फिलीस्तीन की सभी राजनीतिक भूमिकाओं से हमास को बाहर रखा जाए। बता दें कि, पिछले दो साल से चल रहे इजरायल और हमास संघर्ष के मद्देनजर वैश्विक नेता इस वक्त फिलिस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दे रहे हैं। ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश भी खुले तौर पर इसे मान्यता दे चुके हैं। हालाँकि, जब इटली की मेलोनी सरकार ने इसे मान्यता देने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया, तो मिलान में फिलिस्तीनी समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। जिसके बाद अब पीएम मेलोनी ने अपना पक्ष रखते हुए यह दो शर्तें रखी हैं।
न्यूयॉर्क में यूएनजीए की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची इटली की पीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के विरोध में नहीं हूं। लेकिन हमें अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होंगी।” अपनी सरकार द्वारा इस मुद्दे पर आगे की कार्रवाई का ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि हम संसद में फिलिस्तीन को मान्यता देने के संबंध में एक प्रस्ताव पेश करेंगे, जिसमें फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के लिए दो शर्तें रखीं जाएंगीं। पहली बंधकों की रिहाई, दूसरी फिलिस्तीन की सभी राजनैतिक प्रक्रियाओं से हमास को बाहर रखना।”
मेलोनी ने अपनी बात को रखते हुए कहा, “व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि फिलिस्तीन को मान्यता देने से समस्या का समाधान नहीं होगा। फिलिस्तीनियों के लिए कोई ठोस परिणाम नहीं निकलेंगे।”
आपको बता दें एशिया में कई देश फिलिस्तीन को बहुत पहले ही मान्यता दे चुके हैं। लेकिन अमेरिका और इजरायल के साथ अपनी मित्रता का दुहाई देने वाले पश्चिमी देशों ने इसे मान्यता नहीं दी थी। हालांकि दो साल से जारी गाजा संघर्ष को देखते हुए पश्चिमी देशों ने अपनी पुरानी विदेश नीति से हटकर फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता देना शुरू कर दिया। हालांकि इससे जमीनी स्तर पर किसी भी तरीके के बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन यह फिलिस्तीनी लोगों के मनोबल को बढ़ाने वाला होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक