लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी तूल पकड़ते जा रही है। इस मामले में MVA (महा विकास अघाड़ी) गठबंधन के सहयोगी शिवसेना (UBT) और कांग्रेस के बीच जमकर राजनीतिक घमासान हुआ। अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के एक स्थानीय नेता ने राहुल गांधी को धमकी दे दी है। नासिक शहर इकाई के प्रमुख बाला दराडे ने कहा है कि अगर राहुल गांधी नासिक आए तो वे उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे या फिर उनके काफिले पर पथराव करेंगे। यह धमकी राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को ‘माफ़ी-वीर’ कहने पर दी गई है।
Mock Drill 2.0 : पाकिस्तान बॉर्डर से सटे 4 राज्यों में कल फिर बजेगा युद्ध का सायरन, होगा ब्लैकआउट ; सरकार ने जारी किया मॉकड्रिल का आदेश
राहुल की टिप्पणी अपमानजनक
दराडे ने एक मराठी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। राहुल गांधी का सावरकर के बारे में ‘माफी-वीर’ कहना अपमानजनक है। उन्होंने आगे कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। दराडे ने साफ कह दिया कि वे राहुल गांधी के बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
‘हम एक बुरी चीज जानते है..उम्मीद है ट्रंप समझेंगे’ ; अमेरिकी राष्ट्रपति की ‘आग से खेल’ वाली चेतावनी पर रूस ने दी तीसरे विश्वयुद्ध की खुली धमकी
राहुल के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा
नासिक के रहने वाले देवेंद्र भुताड़ा ने गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता द्वारा सावरकर के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है। भुताड़ा ने राहुल गांधी के बयान पर कानूनी कार्रवाई की है। दराडे ने यह भी कहा कि उन्हें MVA के लिए अपनी धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है।
Manipur में सरकार गठन की कवायद तेज : NDA के 10 विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात, 22 विधायकों के समर्थन का दावा
शिवसेना का बयान से किया किनारा
हालांकि, शिवसेना (उद्धव गुट) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने सफाई दी कि यह बाला दराडे का व्यक्तिगत बयान है और पार्टी की आधिकारिक राय नहीं है। वहीं कांग्रेस ने इस धमकी की कड़ी निंदा की है। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा, ‘यह कायरतापूर्ण बयान है। राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए जान दी है। कांग्रेस डरने वाली पार्टी नहीं है।’
टिप्पणी अपमानजनक नहीं- सपकाल
कांग्रेस महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणियों में ऐतिहासिक संदर्भ है। यहां तक कि (पत्रकार और लेखक) अरुण शौरी, जो वाजपेयी सरकार में मंत्री थे, ने भी सावरकर पर एक किताब लिखी है, और उस किताब में अधिकांश संदर्भ वही हैं जो राहुल गांधी ने कहे हैं। पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने भी राहुल का समर्थन किया और कहा है कि राहुल गांधी ने वही दोहराया है जो इतिहास में लिखा गया है।
- Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
- https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक