सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण के बाद खुले में एवं बिना लाइसेंस मांस मछली की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध का निर्णय लिया है। नई सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
कहा कि आरिफ मसूद की गुंडागर्दी को हम ठिकाने लगाएंगे। वी डी शर्मा ने मुख्यमंत्री और दोनों उप मुखमंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि इस देश के अंदर गारंटी की गारंटी पीएम मोदी है। शपथ ग्रहण के तुरंत बाद पीएम मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम मोहन यादव ने किया है। आदिवासियों के लिए तेंदुपत्ता संग्रहको की राशि को 3000 से बढ़ाकर 4000 करने का काम किया गया। आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बेल निरस्त कराने के आदेश दिए गए। बीजेपी ने गुंडा डकैतों के राज को समाप्त कर सुरक्षित करने का काम किया है। अब मोहन यादव ने उस ओर एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रदेश में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर रोक का भी निर्णय लिया गया है।
Read More: ट्रैफिक पुलिस की गांधीगीरीः बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को दिया गुलाब फूल, नियमों का पालन करने कहा
एमपी की पहली कैबिनेट ने किसानों के लिए आम जनता के लिए सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है। विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 तारीख से शुरू हो रही है। सभी ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों में पंहुच रही है। लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें जागरूक करने का काम इस यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। 2014 से पहले चेहरा देख कर योजना बनती थी, लेकिन अब मोदी ने सबका साथ और सबका विकास के मुद्दे को लेकर काम किया है। कांग्रेस के द्वारा लाउड स्पीकर के निर्णय पर उठाए गए सवाल पर बोले- तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम कांग्रेस करती है। कांग्रेस द्वारा नेताप्रतिपक्ष का निर्णय ना लेने पर बोले- जो पहले थे वो मुंह के बल गिर गए अब बने ना बने क्या फायदा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक