नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी अब नार्थ इस्ट के बाद कर्नाटक, केरल, उड़ीसा बंगाल में भी चुनाव जीतेगी. अमित शाह ने कहा कि ये जीत उन कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो पार्टी की विचारधारा के लिए कर्नाटक, केरल और बंगाल और त्रिपुरा में हिंसा के शिकार हो गए. अमित शाह ने कहा कि केरल खासतौर से जीतना है.

अमित शाह ने कहा कि इस जीत से साबित हो गया कि पीएम मोदी  के सबका साथ सबका विकास नारा नार्थ ईस्ट ने भी स्वीकारा है. नार्थ इस्ट में विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है.

अमित शाह ने कहा कि मोदी ने माना कि पूर्वी छोर और नार्थ ईस्ट में विकास ज़रुरी है. मोदी 15 दिन में एक मंत्री को भेजते थे. वे खुद हर राज्य गए. उन्होंने इस हार पर विपक्ष के इस आरोप को भी आड़े हाथ लिया जिसमें विपक्ष ईवीएम को दोष देती है. उन्होंने कहा कि अब उनके पास कोई बहाना करें. इस चुनाव में वीवीपैड की व्यवस्था थी. उन्होंने इस विजय को मोदी की नीतियों और विकास की जीत बताई है.

शाह कांग्रेस के खिलाफ भी गरजे. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया है. दो राज्यों में उसका खाता भी नहीं खुल पाया है. उन्होंने पीएम मोदी को आश्वस्त करता हूं कि पार्टी के 11 करोड़ कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़े हैं. 2019 में इससे बड़ा बहुमत से जीत मिलने वाला है.