लखनऊ. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा. आयकर विभाग की टीम द्वारा रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में सुबह से आजम खां के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशे जा रहे हैं. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे. बता दें कि सीतापुर में आजम के करीबी रीजेंसी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. दो गाड़ियों से आए आयकर विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS: सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुसीबत; रामपुर, लखनऊ समेत कई ठिकानों पर IT का छापा

रामपुर में सपा विधायक नसीर खां के घर पर आयकर की छापेमारी की गई. आजम के हमसफर रिसॉर्ट पर भी आयकर विभाग के अफसरों ने छापेमारी की है. इसी तरह मध्य प्रदेश के विदिशा में भी आयकर विभाग की टीम ने बड़ा बाजार क्षेत्र में रहने वाले समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय चौधरी मुनव्वर सलीम के निवास पर छापेमारी की.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक