रायपुर। विजयादशमी के अवसर पर परंपरागत रूप से रायपुर पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ विधिपूर्वक शस्त्रों की पूजा की. कार्यक्रम में जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पूजा के दौरान शस्त्रों की पवित्रता और उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए हर्ष फायर भी किया गया. यह आयोजन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर एसएसपी संतोष सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों और आम जनता को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पुलिस बल की सुरक्षा एवं समर्पण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
थानों में शस्त्रों की कोई कमी नहीं – एसएसपी
थानों में शस्त्रों की कमी के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि सभी थानों में पर्याप्त संख्या में शस्त्र उपलब्ध हैं. उन्होंने विजयादशमी के पर्व पर जिले के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विजयदशमी का पर्व आपके जीवन में खुशियां लेकर आए. असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है और इसको इसी तरह से सेलिब्रेट करें और अपने अंदर के रावण को मारकर राम को जगाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक