सागर. मध्य प्रदेश के सागर जिले में लगभग 3 हजार हथियारों के ऊपर बुलडोजर चला दिया गया. वजह काफी दिलचस्प है. जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे.

दरअसल ये सारे हथियार मालखाने में रखे थे और करीब 50 साल पुराने थे. खास बात यह है कि यह कार्रवाई आचार संहिता के बीच कई सालों बाद की गई है. इन 3 हजार हथियारों में बंदूकें, पिस्टल और तमंचे शामिल थे, जिन्हें पुलिस लाइन में बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया. इनमें से भी ज्यादातर भरमार बंदूकों की थीं. बुलडोजर चलाने के बाद इन्हें 8 फीट गड्ढे में दफना भी दिया गया.

सागर के थानों में विभिन्न अपराधों में इस्तेमाल किए गए ये हथियार कोर्ट से केस के निराकरण के बाद भी लंबे समय से मालखाने में रखे जंग खा रहे थे. इनकी बढ़ती तादाद को देखते हुए कलेक्टर आलोक सिंह के आदेश पर नाजिर शाखा ने हथियारों को सूचीबद्ध कर एसपी के पास एक कॉपी भेजी. इसके बाद पुलिस लाइंस में हथियारों के ऊपर बुलडोजर चलवाकर इन्हें नष्ट कर दिया गया. इनमें कई हथियार 1960 के दशक के भी थे.

इन हथियारों के ऊपर बुलडोजर चलवाने के बाद इन्हें 8 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया गया, ताकि किसी की भी उन तक पहुंच न हो सके. वहीं, इन्हें पूरी तरह नष्ट करने और लोहा गलाने के लिए इस गड्ढे में नमक और सोडा भी डाला गया. बताया जा रहा है कि जिन हथियारों को नष्ट किया गया है उनकी पूरी लिस्ट एसपी के पास सुरक्षित रखी गई है.