मुंबई. बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद से ही उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. उर्फी कभी अपने कपड़ों को लेकर तो कभी अपने बेबाक और नर्म स्वभाव को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बिग बॉस ओटीटी के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है. जिसे मेंटेन रखने के लिए उर्फी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. उर्फी जावेद पॉपुलर होने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. हर ट्रेंडिग रील में उर्फी जावेद जरूर नजर आती हैं. हाल ही में फेमस हुआ कच्चा बादाम गाने पर भी उर्फी जावेद ने अपना जलवा बिखेरा है.
Photos : Urfi Javed का ये आउटफिट देख कन्फ्यूज हुए लोग, कहा – बैकलेस या टॉपलेस?
इसे भी पढ़ें – Valentine day : इस खास दिन फेस पर चाहते हैं नेचुरल ग्लो, तो करें ये काम, मिलेगा जबरदस्त निखार …
कच्चा बादाम पर उर्फी की रील
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर वायरल गाने कच्चा बादाम पर रील शेयर की हैं. वीडियो में उर्फी ब्लू जीन्स पर बैकलेस ब्लैक टॉप पहने थिरकती नजर आ रही हैं. पोस्ट के कैप्शन में उर्फी ने लिखा कच्चा बादाम, बादाम बादाम, #reels #reelsinstagram #reelkarofeelkaro #reelitfeelit.
https://www.instagram.com/p/CZbEyTzBlYy/
उर्फी के बैकसेल टॉप का बना मजाक
वहीं, कई फैंस को उर्फी का डांस पसंद आ रहा हैं, तो कई लोग हमेशा की तरह उर्फी के कपड़ों का मजाक बना रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने कहा कि उर्फी ने यह टॉप कैसे टिका रखा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि अरे उर्फी क्या यह ड्रेस आगे से फेवीक्विक से चिपका रखी है. साथ ही कई फैंस ने उर्फी को ही बादाम बाताया है.
Urfi Javed के नए पोस्ट से सोशल मीडिया पर मचा कोहराम, पहना रुमाल से छोटा टॉप …
इसे भी पढ़ें – विकास पाठक उर्फ ‘Hindustani Bhau’ गिरफ्तार, लगा है ये आरोप …
इससे पहले भी उर्फी कई ट्रेडिंग गानों पर रील बना चुकी हैं. अपनी फैन फॉलोइंग को बनाए रखने के लिए उर्फी वाकई अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शुरुआत से ही उर्फी अलग कपड़े पहन फैंस को सरप्राइज करती आई हैं. कई कपड़े तो उर्फी ने खुद ही बनाए हैं, तो कई कॉपी भी किए हैं.
अपने छोटे-छोटे कपड़ों से Urfi Javed फिर ट्रोलर्स के टारगेट में… देखें Photos
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक