सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होते ही पिछले 24 घंटे से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी बीती रात से 2 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट और नमी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 25 जून तक लगातार बारिश होने चेतावनी जारी की है. रायपुर में 72 घंटे तक बारिश होने की आशंका है. साथ ही कई जिलों में रविवार से बारिश हो रही है.

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर तटीय उड़ीसा तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्र चक्रवाती घेरा उत्तर अंदरूनी उड़ीसा के ऊपर 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.

एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है.

देखिए जिलेवार बारिश की जानकारी