सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बदलते मौसम को लेकर मौसम विभाग ने किसानों के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है. आने वाले दिनों में हल्के बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना है, जिसकी वजह से चने की फसल में इल्लियों और धान और मक्का की फसल में तना छेदक का प्रकोप बढ़ सकता है. इसके लिए किसानों से फसल की सतत् निगरानी करते रहने के लिए कहा गया है.

मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में सलाह दी गई है कि वर्षा की संभावना को देखते हुए थ्रिप्स कीट की उपस्थिति की जाँच की जानी चाहिए. मैदानी भागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की बौछारे पड़ने की संभावना को देखते हुए पकी हुई दलहनी एवं तिलहनी फसलों की कटाई का कार्य सावधानी पूर्वक की जाए.

सब्जियों की बुआई का उपयुक्त समय

किसानों को सब्जी एवं फलों की फसलों के लिए सलाह दी है कि ग्रीष्मकालीन सब्जियों की बुआई के लिए अभी समय उपयुक्त हैं. इसके लिए किसानों को कद्दूवर्गीय सब्जियों की बैग में नर्सरी तैयार करने की सलाह दी है. पत्तेदार सब्जियों की बोआई करें तथा ग्रीष्मकालीन सब्जियों के लिए खेतों की तैयारी करें.

क्या करें उपाय

भिंडी एवं भटे की फसल को बेधक कीटो से बचाने हेतु 10 फिरोमेन ट्रेप प्रति एकड़ लगाएं. कीट ग्रस्त पौधे के ऊपरी मुरझाएं हिस्से को मसलकर तोड़ दें. आम में फल मटर के दाने के बराबर हो गए हो तो सिंचाई करने की सलाह दी जाती है, जिससे की फलों को झड़ने से बचाया जा सके. केला एवं पपीता के पौध में सप्ताह में एक बार पानी अवश्य दें.