शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश (Madhya Pradesh Weather Update) का दौर जारी है। कई हिस्सों में लगातार वर्षा (Rain) हो रही है। हालांकि कुछ जिलों में बरसात न होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है। साथ ही लोगों के AC और कूलर वापिस चालू हो गए हैं। हालांकि जल्द ही इससे निजात मिलने वाला है। दरअसल मध्य प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी (Heavy rain alert issued) की गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक मानसून का स्ट्रांग सिस्टम कल एक्टिवेट होगा। वहीं कई जिलों में गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है। आइए जानते है आज के मौसम का ताजा हाल…

ये भी पढ़ें: MP Morning News: दोपहर 3 बजे मोहन कैबिनेट की बैठक, नगर पालिका अधिनियम में होगा संशोधन, जन प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे सीएम, सदस्यता अभियान को लेकर BJP की बैठक कल

इन जिलों में झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश होगी। मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया अभी भी एक्टिव है जिससे स्ट्रांग सिस्टम बना है। मध्यप्रदेश में अब तक 28.7 इंच हुई पानी गिरा है जो इस सीजन का 76 फीसदी है। अब तक हुई बारिश से प्रदेश के सभी जलाशय लबालब हो गए हैं। 

बता दें कि कल नर्मदापुरम, शिवपुरी, मंडला, रीवा, सतना और सिवनी में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने आज मुरैना, दतिया, सागर, राजगढ़, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर में बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। 

ये भी पढ़ें: 20 अगस्त महाकाल आरती: गणेश रूप में बाबा महाकाल ने दिए दर्शन, मस्तक पर ॐ और चंद्र अर्पित कर किया श्रृंगार, घर बैठे कीजिए बाबा के दर्शन

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत कई जिलों में हलकी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, विदिशा, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना ,दमोह, अनूपपुर, सिंगरौली ,बड़वानी, खरगोन ,बैतूल, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, ओरछा, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मैहर, सीधी, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, उज्जैन ,रतलाम, सीहोर, खंडवा और हरदा में फुहारें पड़ सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m