भोपाल। Weather Alert: मध्य प्रदेश में अचानक हुई बारिश ने मौसम बदल दिया। दिन और रात में हल्की ठंड का एहसास और दिन में तपिश महसूस की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने जल्द ही ओले और बारिश का दौर खत्म होने के संकेत दिए हैं।

23 मार्च महाकाल आरती: भांग, त्रिपुंड और त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां देखें LIVE आरती

नया सिस्टम होगा एक्टिव

मौसम विभाग के मुताबिक, 25 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते अगले तीन दिन में तापमान 4 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस दौरान बारिश और आंधी की संभावना कम रहेगी और तापमान में बढ़ोतरी होगी।

पीतांबरा पीठ के नाम पर कोई पैसे मांगे तो ना दें : सोशल मीडिया पर फर्जी ग्रुप बनाकर मंदिर में अनुष्ठान के नाम पर हो रही वसूली, फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी

बारिश से राहत

आज रविवार को मौसम साफ रहेगा और कहीं भी बारिश की चेतावनी नहीं है। आसमान खुलने से बारिश और ओलावृष्टि से तो रहत मिलेगी, लेकिन तपिश बढ़ने की वजह से गर्मी का एहसास होगा और कूलर-एसी की जरुरत बढ़ जाएगी।

शुजालपुर में नाबालिग छात्र के सिर पर चप्पल रखवाने का मामला: मुस्लिम संगठनों ने दर्ज कराई आपत्ति, कहा- मुस्लिमों को किया जा रहा टारगेट 

पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर

पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। दो दिन बाद प्रदेश में असर देखने को मिल सकता है। इससे पहले शनिवार को भोपाल, इंदौर-उज्जैन में धूप खिली रही तो शहडोल, रीवा, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर आदि जिलों में ओले, बारिश और आंधी चली। सीधी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जिससे चना, मसूर, अरहर और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है।

कई जिलों में आफत बनकर बरसी बारिश 

मौसम विभाग के अनुसार, शहडोल, अनूपपुर, सीधी, सतना, कटनी, सिंगरौली, दमोह, पन्ना, डिंडौरी, उमरिया, सागर, बालाघाट, सिवनी, जबलपुर, रीवा में बारिश और आंधी चली। 55 से अधिक शहर या कस्बों में मौसम का असर देखा गया। सागर, उमरिया समेत कई जिलों में ओले भी गिरे। वहीं, सिंगरौली में 54 किमी, रीवा में 39 किमी, जबलपुर में 34 किमी, मंडला-सागर में 30 किमी और छिंदवाड़ा में 28 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H