Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार इस समय दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास के इलाकों में बने कम दबाव के क्षेत्र का असर अगले 48 घंटों में राजस्थान पर भी दिखाई देगा.

कई जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 17 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. गुरुवार को कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 18 जुलाई को कोटा और भरतपुर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, वहीं अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
बीकानेर संभाग में अगले दो से तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश और जोधपुर संभाग में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं. बुधवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
पार्वती बांध के पांच गेट खोले गए
धौलपुर जिले के सबसे बड़े पार्वती बांध में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण बुधवार शाम को पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा गया. दो गेटों को दो-दो मीटर तक खोलकर 2107 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. प्रशासन ने बांध से पानी छोड़ने से पहले नहर क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया और नहर के पास जाने से मना किया है.
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि बुधवार को पार्वती बांध का जलस्तर 222.95 मीटर पहुंच गया था, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 223.41 मीटर है. डांग और करौली जिले में बारिश के बाद पिछले कुछ दिनों से जलस्तर लगातार बढ़ रहा था.
चंबल नदी में जलस्तर में कमी
वहीं, चंबल नदी का जलस्तर अब थोड़ा कम हुआ है. कोटा बांध से 1.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार को चंबल नदी का स्तर खतरे के निशान के करीब 129.30 मीटर तक पहुंच गया था, जो बुधवार को घटकर 129 मीटर रह गया.
प्रदेश के लोगों को मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें