रायपुर. मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले 4 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 7 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा.
मौसम विभाग ने अगले 4 घंटों में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव, कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा और इससे लगे हुए जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि इस बार मानसून जल्दी आएगा. मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि मानसून 27 मई तक केरल तट पर पहुंच जाएगा. ऐसा हुआ और सब कुछ सामान्य रहा तो अगले 10 दिन में 7 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगा.
2021 में मानसून 3 जून को केरल पहुुंचा था
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भारत में दक्षिण अंडमान सागर में शुरुआती मानसूनी बारिश का अनुभव होता है. इसके साथ ही मानसूनी हवाएं बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ती हैं. सामान्य रूप से दक्षिण-पश्चिम मानसून 22 मई तक अंडमान सागर के ऊपर से आगे बढ़ता है. मौसम विभाग के गणितीय मॉडल के मुताबिक इस साल केरल में मानसून की शुरुआत सामान्य से कुछ पहले यानी 27 मई से होने जा रही है. इस मॉडल में चार दिन आगे-पीछे होने की गुंजाइश है. 2021 में मानसून 3 जून को केरल तट पर पहुंचा था.
पिछले साल 10 जून को छग पहुंचा था मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरुआत सामान्य तौर पर 15-16 जून से माना जाता है. केरल तट से बस्तर तक पहुंचने में मानसूनी सिस्टम को 12-13 दिनों का वक्त लगता है. पिछले साल यह 6 दिन पहले ही यानी 9-10 जून की रात में ही रायपुर तक पहुंच गया था. प्रदेश के आधे से अधिक हिस्सों में जोरदार बारिश के साथ मानसून की घोषणा हुई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक