अजय सूर्यवंशी, जशपुर. द्रोणिका के प्रभाव के चलते छत्तीसगढ़ का मौसम अचानक से बदल गया है. जशपुर में झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं किसान अब धान की बोआई कार्य में जुट गए हैं.

जशपुर जिले में दोपहर को मौसम बदला. जिले के पंडरापाठ और बगीचा में झमाझम बारिश हुई है. इससे किसान खुश हुए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. वहीं 16 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून आने का अनुमान लगाया है.

सीजी मौसम विभाग के अनुसार, पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

देखें वीडियो …