
Bihar Weather: बिहार में होली के बाद मौसम ने करवट ली है. होली से एक दिन पहले तक दिन का तापमान 40°C के करीब पहुंच गया था और रात का हाल भी कुछ ऐसा ही था. इस वजह से लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा था, लेकिन होली के बाद अगली सुबह यानी 16 मार्च को मौसम का बदला हुआ मिजाज नजर आया. पूरे बिहार में बादल छाए रहे. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. साथ ही कई जिलों में बारिश भी रिकॉर्ड की गई. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है और कई जिलों में हल्की वर्षा भी हो सकती है.
बारिश होने की संभावना
वैज्ञानिक की मानें तो फिलहाल प्री मॉनसून का सीजन चल रहा है. ऐसे में वर्षा होना आम बात है. दूसरी तरफ पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में मौजूद है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर मौजूद है. इसके अलावा एक द्रोणी रेखा उत्तर प्रदेश से होकर दक्षिण पूर्व राजस्थान के आस पास से गुजर रही है. इस सभी मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार के आसमान में बादल छाए हुए हैं और कई जिलों में वर्षा भी रिकॉर्ड की गई.
जानें आज का मौसम
आज यानी 17 मार्च को भी बिहार के आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखाई दे सकते हैं. बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, मुंगेर, शेखपुरा, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और गोपालगंज जिलों के भागों में बहुत हल्की से हल्की स्तर की वर्षा के साथ मेघगर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. इसके साथ ही हल्के से मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है. तापमान की बात करें तो, आज बिहार का अधिकतम तापमान 34°C से 36°C में बीच जबकि न्यूनतम तापमान 16°C से 20°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें