नई दिल्ली . दिल्ली-एनसीआर पर इंद्रदेव की मेहरबानी दिख रही है. कई इलाकों में बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहाना हो गया है. हवा के साथ हो रही बारिश से तापमान में कमी आई है.

इससे पहले शुक्रवार सुबह हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने का काम किया था. एनसीआर में सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए थे. कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज बारिश का अनुमान जताया था.

अगले तीन दिन होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, अगले तीन दिन हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे मौसम सुहाना हो गया. गुरुवार को जहां राजधानी का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री रहा. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान भी 23.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. इस दौरान 8 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चली. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने का अनुमान है. शनिवार को बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा से हवा भी चल सकती है. अगले चार दिनों तक तापमान 32 से 33 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

संतोषजनक श्रेणी में है हवा

आईएमडी ने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुई चौबीस घंटे की अवधि में शहर में 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ भजे सापेक्षिक आर्द्रता 85 प्रतिशत रही. आईएमडी ने दिन में शहर के आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश होने का पुर्वानूमान जताया है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.