नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली का पारा बीते चार दिन में आठ डिग्री तक बढ़ गया है. अच्छी बारिश नहीं होने और दिन भर तेज धूप निकलने के चलते लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में बुधवार दिन में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बुधवार को दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप निकली रही. जिसके चलते अधिकतम तापमान में तेजी से इजाफा हुआ.

दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान आज 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है. अगले पांच दिनों यानी 19 सितंबर तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस बीच आसमान बादल उमड़ते-घुमड़ते रहेंगे. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 

हालांकि, रिज जैसे एक केंद्र में दिन के समय बूंदाबांदी दर्ज की गई, लेकिन इससे अधिकतम तापमान पर खास फर्क नहीं पड़ा. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरगंज में दिन का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 93 से 63 फीसदी तक रहा.

साफ-सुथरी हवा

मौसम के कारकों की वजह से दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 106 के अंक पर रहा. इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है.अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा.