अजयारविंद नामदेव, शहडोल/ न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। एमपी में मौसम ( Weather in MP) ने एक बार फिर से करवट बदला है। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण एमपी के कई जिलों में बारिश हो रही है। जबलपुर संभाग और शहडोल संभाग में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शहडोल संभाग के शहडोल,अनूपपुर, उमारिया में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। तो वहीं अनूपपुर और शहडोल जिले के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि ( Hail in Shahdol district) भी हुई है। इस बे-मौसम बरसात और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित हुआ है।
बारिश के चलते एक बार फिर तपमान में गिरावट देखने को मिली तो वही ठंड भी बढ़ गई , जिससे लोग गरम कपड़ो का सहारा ले रहे है। वही इस बेमौसम बरसात से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने की कगार पर है। जिसको लेकर किसान चिंतित हैं।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: 3 साल का मासूम बोरवेल में गिरा, 15 से 20 फीट की गहराई पर फंसा, बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू
शहडोल संभाग के शहडोल ,उमरिया अनूपपुर जिले में शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बात करें शहडोल जिल की तो शहडोल जिले में कल शाम से बारिश हो रही है। वहीं जयसिंहनगर क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि भी हुई है। इससे लोगों का जन जीवन प्रभावित हुआ है।पूरा दिन लोग घरों में दुबके रहें। वहीं इस बेमौसम बरशात से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। लोग आग और गरम कपड़े का सहारा ले रहे हैं। वहीं अचानक हुई बरसात से खड़ी फसल अरसी, मसूर, राई, आम, महुआ को काफी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है।
अनूपपुर जिले में भी 24 घंटे से हो रही बारिश
बात करे संभाग के अनूपपुर जिले की तो वहां भी 24 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है। वहीं कोयलांचल क्षेत्र कोतमा में ओलावृष्टि हुई है। जिससे लोगो का जन जीवन प्रभावित हुआ है।
अगले 24 घंटे में साफ हो जाएगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटों के दौरान पचमढ़ी, जबलपुर, सतना, उमरिया और मंडला जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। मौसम अगले 24 घंटे में साफ हो जाएगा। अभी तक बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही थी। इससे पश्चिमी मध्यप्रदेश यानी जबलपुर और बघेलखंड में इसका असर था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक