नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से एक बार फिर नमी भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पसीने से तरबतर लोग बूंदाबांदी का इंतजार कर रहे हैं. लोगों को राहत देने के लिए आज मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह ही दिल्ली-नोएडा में अंधेरा छा गया, आसमान में घने बादल देखे गए. कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की बारिश होने की भी संभावना है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है. जबकि अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी और उमस से राहत की उम्मीद नहीं है. अगले पांच दिनों यानी 19 सितंबर तक दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस बीच आसमान बादल उमड़ते-घुमड़ते रहेंगे. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. 

औसत से ज्यादा रहा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से ज्यादा है. इसी तरह गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था. 14 सितंबर 2022 को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मौसम ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि आज सुबह 9:30 बजे तक उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के से आने वाले बादलों के कारण तेज हवाएं चलेंगी. इसके साथ ही कभी मध्यम बारिश होगी तो कभी तेज होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.