रायपुर/महासमुंद. छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने 6 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज फिर कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश हुई. पिथौरा में विशालकाय पेड़ धराशायी हो गया, इस हादसे में दो राहगीर बाल-बाल बच गए.

राजधानी रायपुर में आधे घंटे की तेज बारिश ने निगम की पोल खोल दी. सबसे पॉश इलाके समता कॉलोनी में सड़क पर बारिश का पानी भर गया. वहीं महासमुंद जिले के पिथौरा में अब तक का सबसे तेज हवा चली. बताया जा रहा कि 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली, जिससे बड़े-बड़े शेड और पेड़ धराशायी हो गए. पिथौरा नगर के बीचो-बीच बार चौक के पास एक बड़ा पेड़ गिर गया. इस हादसे में दो राहगीर बाल-बाल बच गए.

देखें वीडियो –