रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट बदलनी शुरू कर दी है. सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी, लेकिन राजधानी में गर्मी और उमस से लोगो का हाल बेहाल था. मंगलवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदली और कुछ देर जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट की संभावना है..

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में प्रदेश में प्री मानसून के प्रवेश के कारण आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. इस बारिश के बाद एक तरफ जहां मौसम खुशनुमा हुआ तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी मुस्कुराहट देखने को मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित कवर्ध, बेमेतरा, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बलौदबाज़ार समेत आसपास के जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होने की उम्मीद है.

13 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचा था मानसून

गौरतलब है कि इस साल मानसून समय से पहले 8 जून को ही छत्तीसगढ़ पहुंच चुका है. 16 जून तक इसके मध्य छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना थी, लेकिन पूरे राज्य में अब तक मानसून सक्रिय नहीं हो पाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा समय में मानसून के आगे बढ़ने के अनुकूल है, लेकिन विपरीत परस्थितियों की वजह से अब तक जगदलपुर तक नहीं पहुंचा है. हालांकि आने वाले पांच दिनों में पूरे प्रदेश में अंधड़ और बारिश की संभावना बनी हुई है.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में आज का तापमान

LocationMaximum Temperature (°C)
रायपुर40.9
राजनांदगाँव40.5
दुर्ग39.6
बिलासपुर41.2
अंबिकापुर38.2
जगदलपुर36.6

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H