
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सीहोर, सागर, शहडोल समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। भोपाल में शाम 4 से 5 बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान बादल छाए रहे और हवाएं भी चली। इधर कटनी में तेज बारिश के साथ पान गांव में ओले भी गिरे हैं। जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ। वहीं बेमौसम बारिश से दलहनी फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।
READ MORE: कलेक्ट्रेट में आगजनी मामला: कलेक्टर ने कमेटी बनाकर जांच के दिए आदेश, शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में हुआ था ब्लास्ट
शहडोल में भी बेमौसम बारिश के साथ ओलों की बरसात हुई। इससे किसानों की खड़ी फसल को भी नुकसान हो रहा है। किसानों के माथे अपर चिंता की लकीरें बढ़ गई है। हालांकि बारिश से शहडोल की फिजा ठंडक जरूर घुली है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है।जिले के जयसिंहनगर, सीधी सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।
READ MORE: स्ट्रीट डॉग्स का आतंक: हाईकोर्ट की दहलीज पहुंचा मामला, कोर्ट ने नोटिस जारी कर पक्षकारों से मांगा जवाब
सागर के बंडा में अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि किसानों की चिंता बढ़ गई। किसानों को खेतों में रखी फसलें खराब होने का डर सता रहा है। इससे पहले बुधवार देर रात रीवा जिले के सिरमौर, गुढ़, जवा, त्योंथर और रायपुर कर्चुलियान में बीती रात तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। बेमौसम बारिश और ओले गिरने से रबी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें