चंडीगढ़ : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-दक्षिणी भारत में गर्मी का कहर जारी है. पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज पंजाब में सुबह का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग ने 1 और 2 जुलाई को कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक अधिकांश शहरों का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहेगा, लेकिन नमी के कारण परेशानी हो सकती है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के 9 जिलों मांस, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर, मलेरकोटला, पठानकोट, होशियारपुर और नवांशहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां भारी बारिश की संभावना है. जबकि बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने के लिए कहा गया है.
पूरे पंजाब में 2-3 दिन रहेगा मानसून
इससे पहले, मानसून 27 से 29 जून तक पठानकोट और हिमाचल सीमा पर रुका हुआ था. आज आगे बढ़ गया है. मानसून ने आज गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, मोहाली को कवर किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगर मानसून की रफ्तार अच्छी रही, तो अगले 2 से 3 दिनों में मानसून पूरे पंजाब को अपनी चपेट में ले लेगा.
- AUS vs IND 3rd Test: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल, 13.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए बनाए 28 रन
- फूड विभाग का छापाः मिनरल वाटर की बोतलें और पाउच मिले एक्सपायरी, कंपनी के खिलाफ सीलबंद कार्रवाई
- CG News : धान मिसाई के दौरान ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन में लगी आग, फसल भी जलकर खाक, शार्ट शार्किट से हादसे की आशंका
- जेल से आते हुए Allu Arjun को देख इमोशनल हो गईं Sneha Reddy, Kiss करते हुए लगाया गले …
- तीन बच्चों के पिता ने 13 साल की नाबालिग से किया रेप, 8 माह की गर्भवती हुई तो इस तरह खुला पूरा मामला