देश के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली का मौसम भले ही ठंडा रहा, लेकिन लोगों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के बावजूद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे। खराब मौसम के बावजूद दर्शकों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह और देशभक्ति का जज़्बा चरम पर है।
वीडियो में कैद हुआ देशभक्ति का जज्बा
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मौसम ने लोगों की कड़ी परीक्षा ली। कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग परेड की रिहर्सल देखने पहुँचे। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि लोग रेनकोट पहनकर और शॉल से सिर ढककर बारिश से बचते नजर आए, लेकिन इसके बावजूद कोई अपनी जगह से हिला नहीं। खराब मौसम भी लोगों के देशभक्ति के जज़्बे को डिगा नहीं सका।
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू हुई। यह परेड कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग से गुजरते हुए लाल किले तक जाएगी।
ट्रैफिक और एंट्री के लिए क्या हैं नियम?
अगर आप इंडिया गेट या कर्तव्य पथ की ओर फुल ड्रेस रिहर्सल देखने जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि प्रवेश केवल ई-निमंत्रण या एडमिट कार्ड के जरिए ही दिया जा रहा है। ये पास रक्षा मंत्रालय के ‘आमंत्रण पोर्टल’ पर पहले ही जारी किए जा चुके हैं। दर्शकों के लिए करीब 10,000 सीटों की व्यवस्था की गई है। वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को परेड रूट से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है। राहत की बात यह है कि रिहर्सल के दौरान दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी और सभी मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे, जिससे यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
26 जनवरी को क्या होगा खास?
इस बार 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने से होगी। इसके बाद राष्ट्रपति पारंपरिक बग्घी में सवार होकर कर्तव्य पथ पर पहुँचेंगी। मुख्य परेड में थलसेना, नौसेना और वायुसेना के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स, एनसीसी (NCC) और एनएसएस (NSS) की टुकड़ियाँ हिस्सा लेंगी। परेड का आकर्षण बनने वाली विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की कुल 30 झांकियाँ भी प्रदर्शित की जाएँगी, जिनमें देश की सांस्कृतिक विविधता और विकास की झलक देखने को मिलेगी।
जानें क्यों अचानक बदला मौसम का मिजाज
जनवरी का महीना आमतौर पर कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार दिन का तापमान सामान्य से काफी ऊपर चला गया था। हालांकि शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। इसकी वजह एक मजबूत और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है, जो इस समय उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है। इसी पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी, जिसका असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ गरज-चमक और 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर 19–21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 6–8 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। इसके साथ ही ठंड एक बार फिर लौटेगी, और खासतौर पर सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


