हेमंत शर्मा रायपुर। राजधानी रायपुर में सुबह से ही सूर्यदेवता आग उगलते दिख रहे हैं. तपन इतनी ज्यादा है कि लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल लग रहा रहा है. भीषण गर्मी से दोपहर में लू चल रही है. गर्मी के कारण दिन के समय शहर की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि रायपुर मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले पांच दिन तक छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है तो वहीं अगले 24 घंटे में प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ इलाकों के हल्की वर्षा हो सकती है. प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज हवाए चलने की चेतावनी जारी की है.
मौसम वैज्ञानिक पीएल देवांगन ने बताया कि प्रदेश में पश्चिम की ओर से गर्म हवाएं आ रही हैं. तो वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी हवा आ रही है.ये दोनों का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. विशेषकर उत्तर छग में ज्यादा गर्म हवा आ रही है. इसलिए आने वाले 24 घंटे में प्रदेश में दक्षिणी भाग में कहीं कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेगी.आने वाले तीन चार दिनों में तापमान ऊपर नीचे होता रहेगा..फिलहाल गर्मी से राहत की संभावना नही हैं.
प्रदेश के इन शहरों का तापमान
रायपुर का तापमान 45 डिग्री
बिलासपुर का तापमान 45.8 डिग्री
पेंड्रारोड का तापमान 42.1 डिग्री
अंबिकापुर में 41.7 डिग्री
जगदलपुर में 37.9 और
दुर्ग का 43.6 तापमान डिग्री
राजनांदगांव का तापमान 43.4 डिग्री