उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज धूप और भयंकर गर्मी से परेशान हैं. चिलचिलाती धूप के चलते लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो ये सिलसिला आगामी दिनों तक जारी रह सकता है. 12 मई से 14 मई तक प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रह सकता है. हालांकि इस बीच मौसम करवट भी ले सकता है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई है.
मौमस विभाग की मानें तो रविवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. लिहाजा उमस बढ़ने की पूरा संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 11 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बदायूं, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, संभल समेत आसपास के क्षेत्रों में बादल गरजने के साथ बिजली चमकने और तेज हवा चलने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें