शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से लगातार मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ठंड का असर भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी की आशंका जताई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, चक्रीय चक्रवाती घेरा अभी मध्य महाराष्ट्र के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. साथ ही अंदरूनी कर्नाटक से मध्य महाराष्ट्र में एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके चलते प्रदेश में अभी भी दक्षिण से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में आज हल्की बूंदा-बांदी की आशंका है, साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.