सदफ हामिद, भोपाल। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले 24 घंटे के भीतर कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिले में अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें ः किसानों को सिंचाई पंप के लिए दो गुना राशि का करना होगा भुगतान, सोलर पंप योजना में संशोधन सहित कैबिनेट में आएंगे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव

वहीं इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर, चंबल संभाग के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इसे भी पढ़ें ः VIDEO : एमपी के ये मंत्री हमेशा रहते हैं एक्शन मूड में, अब ट्रांसफार्मर के पास उगी झाड़ियां देखी तो खुद ही लगे काटने