नई दिल्ली। अभी होली गई भी नहीं है और मार्च का महीना बीता भी नहीं है कि दिल्ली में तेज गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. दिल्ली में मार्च के तीसरे हफ्ते में मौसम बिल्कुल शुष्क है. अब न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी गर्मी लगने लगी है. अभी से ही लोगों ने पंखा छोड़ कूलर चलाना शुरू कर दिया है. 2013 से अब तक तीसरी बार मार्च के शुरुआती 15 दिनों में तापमान 34 डिग्री से अधिक गया है. हालांकि दिल्ली में आज आसमान साफ है और गर्मी से राहत की अधिक संभावना नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रह सकता है.
DMRC की ग्रीन, वायलेट, पिंक लाइन पर तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवाएं प्रभावित
16 मार्च को तापमान सामान्य से 4 डिग्री रहा अधिक
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को तापमान 35 डिग्री रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूतनम तापमान बढ़कर 20.5 डिग्री पहुंच गया है. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. हवा में नमी का स्तर 32 से 88 प्रतिशत तक है. वहीं तपते सूरज के बीच दिनभर 25 से लेकर 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा रिकॉर्ड की गई. हवा में नमी का स्तर 32 से लेकर 88 फीसदी तक दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूरे सप्ताह मौसम साफ रहेगा और आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी.
दिल्ली मेट्रो में सफर कर DMRC कर्मचारी प्रफुल्ल सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में नाम दर्ज
सबसे खराब हवा का स्तर 240 AQI के साथ गाजियाबाद का
इधर दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सबसे खराब हवा का स्तर 240 AQI के साथ गाजियाबाद का रहा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का AQI 218, फरीदाबाद का 170, ग्रेटर नोएडा का 208, गुरुग्राम का 216 और नोएडा का 180 AQI रहा. वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, अगले 3 दिन में हवा की रफ्तार कम होने की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी. हालांकि, पारा बढ़ने से वेंटिलेशन इंडेक्स बढ़ेगा. 20 मार्च को हवा की रफ्तार बढ़ने से वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है. बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 180 व पीएम 2.5 का स्तर 87 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक