शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। पश्चिमी हिस्से में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से भोपाल और जबलपुर संभाग में अगले दो दिनों तक कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार बना रहेगा, लेकिन रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। 6 नवंबर से ठंडी उत्तरी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे रातें ठंडी हो जाएंगी।

READ MORE: मध्यप्रदेश में आज से होगी SIR अभियान की शुरुआत: इलेक्शन कमीशन ने नागरिकों से की सहयोग की अपील, इधर बीजेपी ने बुलाई बैठक 

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तर-पूर्वी हिस्से में बना लो प्रेशर एरिया और चक्रवाती परिसंचरण अभी सक्रिय है। इसका असर भोपाल, गुना, विदिशा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में देखने को मिलेगा, जहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में भी बादल छाए रहेंगे।

दिन और रात का तापमान

  • दिन का तापमान: 30 डिग्री सेल्सियस के पार, धूप और बादलों की आंख-मिचौली।
  • रात का तापमान: 2-3 डिग्री की गिरावट, न्यूनतम 16-20 डिग्री तक।
  • 6 नवंबर से: ठंडी हवाओं से पारा और लुढ़केगा, सर्दी का अहसास बढ़ेगा।

प्रभावित जिलों में अलर्ट

भोपाल, गुना, विदिशा, बैतूल, पांढुर्णा सहित 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 नवंबर की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिसका असर 6 नवंबर से पूरे प्रदेश में दिखेगा। इससे ठंड बढ़ेगी और बारिश का दौर थमेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H