Weather in Odisha: भुवनेश्वर. पूरे राज्य में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही हैं. बीती रात 10 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के ज्यादातर शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. सर्दी में लोग ठिठुर रहे हैं. रविवार रात कंधमाल, फूलबानी और जी. उदयगिरि में तापमान 8 डिग्री तक दर्ज की गई है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान में और गिरावट आएगी. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम 4 से 5 दिनों तक बना रहेगा.
भुवनेश्वर में क्षेत्रीय मौसम विभाग के ट्वीट के मुताबिक, कंधमाल के जी.उदयगिरि और सुंदरगढ़ जिले के किरी में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. कोरापुट में 8.6 डिग्री, अंगुल और क्योंझर तथा कंधमाल जिले के फुलबानी और डायरिंगबाड़ी में 9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसी तरह भद्रक के रानीताल में 9.6 डिग्री, सुंदरगढ़ में 9.8 डिग्री और राउरकेला में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
साथ ही ट्विन सिटी कटक, भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है. सोमवार कोरापुट, कालाहांडी, कंधमाल, बलांगीर, बौध, अंगुल, हॅकानाल, रायगड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.