Weather in Rajasthan: जयपुर. पहाड़ी इलाकों से चली ठंडी हवाओं ने अब सर्दी बढ़ा दी है. बीती रात प्रदेश में सर्द हवाएं चलने के साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ सीजन की सबसे सर्द रात रही. माउंट आबू में लगातार तीन दिन से पारा माइनस में दर्ज हुआ और प्रदेश में 16 शहरों में न्यूनतम तापमान जीरो डिग्री से कम रहा. पारा लुढ़कने से खुले मैदानों में हल्की बर्फ जमी नजर आई. वहीं दिनभर सर्द हवाएं चली और सुबह-शाम गलन का अहसास हुआ. दूसरी, अरब सागर में बने सिस्टम के असर से झालावाड़, बारां, उदयपुर, डूंगरपुर के एरिया में सुबह हल्के बादल छाए रहे.

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल एक दो दिन ठंडी हवाओं का असर रहने से सर्दी पड़ेगी और तापमान लुढ़केगा. 23 दिसंबर से एक नया विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में ही कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है. जयपुर में सीजन की सबसे ठंडी रात रही. यहां तापमान 24 घंटे में 11.3 से 9 डिग्री पर आ गया. इसके अलावा करौली, धौलपुर, चित्तौड़, सीकर, पिलानी, भीलवाड़ा, पाली और उदयपुर में भी इस सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ.