लखनऊ. प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. अभी प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है. जिसके चलते लोग गर्मी से बेहाल हैं. तेज धूप की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं अब मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से फिर मौसम में बदलाव की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो 8 अप्रैल से मौसम फिर से करवट ले सकता है. 7 से 9 अप्रैल तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

आज की बात करें तो प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर लू के थपेड़े भी पड़ सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में लू चलने की संभावना है. वहीं अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. उसके बाद इतनी ही गिरावट आने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
वहीं 7 अप्रैल को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. 8 अप्रैल से प्रदेश में मौसम बदल सकता है. इस दिन से पूर्वी यूपी में तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. तापमान की बात करें तो शनिवार को प्रयागराज में सबसे ज्यादा 41.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं कानपुर ग्रामीण में 22.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. लखनऊ में 20℃ न्यूनतम और 38.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें