Bihar News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना होने के साथ ही अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी दिखेगा, जिसकी वजह से राजधानी सहित प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट के आसार हैं. वहीं, पटना सहित सभी भागों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव बना रहेगा. वहीं, ठंड की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल

  • पटना अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस
  • भागलपुर अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस
  • मुजफ्फरपुर– अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस
  • छपरा अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस

मौसम में बदलाव के आसार

दरअसल, लंबे समय से ठंड की दस्तक का इंतजार कर रहे बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने के आसार हैं, जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा, आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी.

मौसम में बदलाव से बढ़े मरीज

मौसम में बदलाव और सुबह-शाम पड़ रहे कोहरे के कारण बच्चों में वायरल इंफेक्शन और निमोनिया की शिकायत सामने आने लगी है. अस्पतालों में हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, कम इम्युनिटी वाले मरीजों में बीमारियों का खतरा और अधिक होता है.

इंफेक्शन से बचाने की जरूरत 

बता दें कि वायरल इंफेक्शन में बैक्टीरिया और वायरस एक साथ अटैक करते हैं. पहले 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया मिलता था, लेकिन प्रदूषण की वजह से अब 8 वर्ष तक के बच्चों को भी यह बीमारी हो रही है. इसीलिए इंफेक्शन से बच्चों को बचाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें