कपूरथला। पंजाब में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मानसून आना के बाद से लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं बीती रात मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में गर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में होगी मध्यम से तेज बारिश
आपको बता दें कि कुछ जिलों के बारिश काफी अधिक हुई है। वही बीती रात से होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, एसबीएस नगर के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई है। आने वाले कुछ घंटों में भी इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

वहीं SDMA ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है और खुले में रहने से परहेज करने की सलाह दी है। खासकर खेतों, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
आपातकाल में यह नबर करे डायल
यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें। पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए यह अलर्ट बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इस मौसम में बिजली गिरने और तेज बारिश के चलते कई हादसे सामने आ चुके हैं।
- ‘पिता की मृत्यु पर भी छुट्टी नहीं, मंदिर जाने पर अपशब्द’ : आईजी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में DGP और SP के खिलाफ FIR, IAS पत्नी ने रूकवाया पोस्टमॉर्टम !
- सरकार के संरक्षण में हो रही… करन माहरा ने वोट चोरी अभियान में लिया हिस्सा, भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बोला करारा हमला
- लिंगराज मंदिर पर गिरी बिजली, झंडा जला, सीसीटीवी ध्वस्त
- बसपा की महारैली में योगी का गुणगान : मायावती ने खुद की सरकार की तारीफ, सपा को जमकर कोसा
- Bihar Elections 2025: नामांकन से पहले CM नीतीश को लगा बड़ा झटका, राजद में शामिल हुआ पार्टी का यह दिग्गज नेता, जाते-जाते लगाया ये गंभीर आरोप