कपूरथला। पंजाब में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मानसून आना के बाद से लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं बीती रात मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में गर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में होगी मध्यम से तेज बारिश
आपको बता दें कि कुछ जिलों के बारिश काफी अधिक हुई है। वही बीती रात से होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, एसबीएस नगर के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई है। आने वाले कुछ घंटों में भी इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

वहीं SDMA ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है और खुले में रहने से परहेज करने की सलाह दी है। खासकर खेतों, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
आपातकाल में यह नबर करे डायल
यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें। पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए यह अलर्ट बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इस मौसम में बिजली गिरने और तेज बारिश के चलते कई हादसे सामने आ चुके हैं।
- शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- एक ही टेंडर के माध्यम से हो पुस्तकों की छपाई और परिवहन
- प्रदेश में स्थापित होगा राज्य सहकारी महाविद्यालय, सहकारिता में शोध व अध्ययन को मिलेगा बढ़ावा- सीएम योगी
- Today’s Top News : रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, उल्टी-दस्त से बैगा आदिवासी पिता-बेटी की मौत, अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला, युवक ने ब्लेड से काटा गला, गरियाबंद मुठभेड़ में 3 करोड़ से अधिक के 10 इनामी नक्सली ढेर, एक ही दिन 3 नवजात शिशुओं की मौत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- CM डॉ. मोहन ने चंबल नदी में की क्रूज की सवारी, गीत गुनगुनाते हुए लिया आनंद, प्रकृति की गोद में बिताया समय
- Congress Kisan Nyay Yatra: प्याज की माला बनी किसानों की आवाज, जिला अध्यक्ष का तरीका देख हर कोई हुआ हैरान