कपूरथला। पंजाब में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। मानसून आना के बाद से लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं बीती रात मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि प्रदेश के कई जिलों में गर्जना के साथ मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में होगी मध्यम से तेज बारिश
आपको बता दें कि कुछ जिलों के बारिश काफी अधिक हुई है। वही बीती रात से होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, एसबीएस नगर के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हुई है। आने वाले कुछ घंटों में भी इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

वहीं SDMA ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है और खुले में रहने से परहेज करने की सलाह दी है। खासकर खेतों, ऊंचे स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
आपातकाल में यह नबर करे डायल
यदि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है, तो तुरंत आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल करें। पिछले दिनों की घटनाओं को देखते हुए यह अलर्ट बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इस मौसम में बिजली गिरने और तेज बारिश के चलते कई हादसे सामने आ चुके हैं।
- चित्रकूट में लंगूर ने किया शाही अंदाज में सफर: कार की छत पर बैठा, 2 किलोमीटर तक किया नगर का भ्रमण, वीडियो वायरल
- ‘जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो फडणवीस ने कर दिखाया…’, 20 साल बाद उद्धव के साथ मंच शेयर कर हुए राज ठाकरे का तंज
- नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम तेज, तीन महिला नशा तस्कर फ़िर गिरफ्तार
- गाजियाबाद में भ्रष्टाचार के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, फीडबैक रिपोर्ट और वायरल वीडियो के आधार पर ऐक्शन
- नींद में आई मौत: शहडोल में बारिश से ढह गई कच्ची दीवार, मलबे में दबकर दंपत्ति ने तोड़ा दम