उत्तर प्रदेश में अब तक पूर्वी यूपी में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही थी, हालांकि मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने के आसार नहीं हैं. बल्कि मौसम शुष्क रहने के आसार है. वहीं प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है. शाम होते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आज का मौसम साफ रहने के आसार हैं. पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस बीच प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़ें : UP MORNING NEWS TODAY: राज्य के कर्मचारियों को योगी सरकार आज करेगी वेतन, बोनस और पेंशन का भुगतान, यूपी में प्रदूषण के चलते पटाखों को लेकर होगी कड़ाई

वहीं 31 अक्टूबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 1 नवंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा 2, 3 और 4 अक्टूबर को मौसम ऐसा ही रहने वाला है. कुल मिलाकर आगामी दिनों में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है. बल्कि प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.