MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून का सिस्टम एक बार फिर सक्रिय हो गया है। नए सिस्टम के एक्टिव होने से भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग में झमाझम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने आज 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है आज के मौसम का हाल…

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में शनिवार को मानसून टर्फ की एक्टीविटी देखने को मिली। एक अन्य सिस्टम भी सक्रिय है। एक मानसून टर्फ बीच में से गुजर रही है। जिससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में पानी गिरेगा। IMD ने 8 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, अनूपपुर में बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में चार इंच तक पानी गिरने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: बिहार दौरे पर रहेंगे CM डॉ मोहन, डिंडोरी जाएंगे नेता प्रतिपक्ष, आज और कल भारतीय मातृभाषा अनुष्ठान, भोपाल में जलसा-नाटक और यश चोपड़ा को दी जाएगी श्रद्धांजलि

प्रदेश में 16 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। तब से लेकर अब तक 41.9 इंच पानी गिर चुका है। अब तक 34.5 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.4 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में सामान्य बारिश का कोटा फुल हो चुका है। मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग में हाल बुरे हैं। वहीं 15 में से 5 जिले-खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर और बड़वानी में 27 इंच पानी भी नहीं गिरा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H