प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्यप्रदेश में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम बदलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को मौसम का साथ नहीं मिल रहा है। मौसम बदलने से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने की संभावना बलवती हो गई है। सोमवार रात सहित मंगलवार को भी शाम को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की खबर है। इसी कड़ी में मंदसौर में मौसम का मिजाज बिगड़ा। देर शाम से आसमान में छाए काले घने बादल रुक रुककर बरस रहे है। मंदसौर शहर सहित जिले के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बिजली की कड़कड़हट के साथ हो रही है तेज बारिश। खेतों में कटी पड़ी किसानों की फसलों में बारिश के कारण भारी नुकसान की आशंका है।

मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। शहर में चल रही रिमझिम बारिश के कारण बिजली के पोल पर आग लग गई। बिजली के पोल में आग लगने के बाद क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई। रास्ते से गुजर रहे एसपी राहुल कुमार की आग पर नजर पड़ी थी। लालबाग थाना क्षेत्र के गणपति बाइपास की घटना बताई गई है।

इमरान खान,खंडवा। इसी तरह खंडवा में बदला मौसम का मिजाज। देररात से रिमझिम बारिश जारी है। बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता। अचानक मौसम बदलने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है। गेहूं और चने की फसल खराब हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus