Weather News. देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश का दौर जारी है. 28 जुलाई को यानी आज उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं. उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है.
यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के लिए अलर्ट जारी किया गया है. लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बिजनौर के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि 1 जून से अब तक यूपी में 55% कम बारिश हुई है. प्रदेश के 33 जिलों में सामान्य से 70% बारिश कम हुई.
इसे भी पढ़ें – MP में आफत की बारिश: शाजापुर में बह गई कार, इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खोले गए गेट, अनूपपुर में सड़कें बनी तालाब
बता दें कि इस बार उत्तर भारत का बड़ा क्षेत्र बारिश के लिए तरस रहा है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है. IMD के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मॉनसून उत्तर में शिफ्ट हो सकता है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पर्याप्त बारिश हो सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक