Weather News. उत्तर प्रदेश में कल फिर मौसम बिगड़ जाएगा. एक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ा तो अब दूसरा तैयार हो गया. 23 मार्च को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 24 से फिर बूंदाबांदी के आसार हैं. नया विक्षोभ 23 मार्च की रात से उत्तर प्रदेश को प्रभावित करना शुरू करेगा. आगे बढ़ते हुए 24 मार्च को लखनऊ होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश तक असर देखने को मिलेगा.

इस दौरान लखनऊ और आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. अमौसी स्थित मौसम केंद्र नए विक्षोभ से पनपने वाले प्रभाव को गुरुवार स्पष्ट करेगा. मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 से लेकर 21 के बीच दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए थे. पुरवा और पछुआ हवा के गर्म-सर्द मेल की वजह से आंधी के साथ बारिश हुए. इसका असर अब खत्म हो चुका है.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद, 19 हजार किसानों को ही को मिलेगा मुआवजा, उठ रहे कई सवाल

अब ईरान के आसपास मध्य क्षोभमंडल में चक्रवाती स्थतियां बन रही हैं. इसकी वजह से 24 को मौसम में बदलाव होने का पूर्वानुमान है. 25 मार्च तक इसका प्रभाव सिर्फ पूर्वी उत्तर प्रदेश तक सीमित हो जाएगा. वहीं, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 28.3 दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक